PC: Canva
कम से कम 10 से 20 इंच व्यास वाला गमला चुनें, जिससे पौधे की जड़ें फैल सकें और स्वस्थ ग्रोथ हो सके.
रेतीली, हल्की और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें, ताकि जड़ों में सड़न न हो और पौधा तेजी से बढ़े.
गमले में मिट्टी भरने के बाद पौधे को बीच में सीधा लगाएं और चारों तरफ से हल्के हाथों से मिट्टी दबाएं ताकि पौधा स्टेबल रहे.
पौधे को रोज थोड़ा-थोड़ा पानी दें लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी अधिक गीली न हो. पहले नमी चेक करें और तभी पानी दें.
कीवी के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे की सीधी धूप मिल सके ताकि पौधा हेल्दी रहे और ग्रोथ सही हो.
कीवी बेलनुमा पौधा होता है इसलिए उसे बढ़ने के लिए सपोर्ट की जरूरत होती है, स्टिक या ट्रेलिस लगाकर बेल को सहारा दें.
लगाने के 2 से 3 साल बाद ही कीवी का पौधा फल देना शुरू करता है. इसलिए नियमित देखभाल और धैर्य रखना बहुत जरूरी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.