PC: Canva
पॉलीथिन पेट में होने से गाय की पाचन क्रिया गड़बड़ा जाती है. ऐसे में इसका सीधा असर दूध की मात्रा पर पड़ता है.
पाचन तंत्र खराब होने पर गाय खाना तो खाती है लेकिन पोषण नहीं मिल पाता, जिससे उसका वजन कम होता है.
अगर बछड़ी या जवान गाय की ग्रोथ समय के साथ नहीं हो रही, तो इसका एक बड़ा कारण पेट में पॉलीथिन का जमा होना हो सकता है.
पॉलीथिन के कारण गैस बनती है और आंतें दबाव में आ जाती हैं, जिससे गाय अक्सर अपने शरीर को सिकोड़ती है.
पेट में पॉलीथिन के कारण गैस, दस्त या बदबूदार मल जैसी समस्याएं बार-बार हो सकती हैं. यह लक्षण गाय की सेहत को बिगाड़ सकते हैं.
गाय के पेट को धीरे से दबाने पर अगर वह जरूरत से ज्यादा सख्त या कठोर लगे, तो यह पॉलीथिन के जमने का एक संकेत हो सकता है.
गाय बार-बार सांसें तेज ले रही हो, इधर-उधर घूम रही हो या बैठ नहीं पा रही, तो यह दर्द और पेट की परेशानी का लक्षण हो सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.