फेस क्लीनिंग: सौंफ फेशियल के पहले चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ जरूर करें. इससे चेहरे की गंदगी साफ होगी.  

PC: Canva

स्क्रब बनाएं: सौंफ पाउडर, ओट्स और रोज वाटर से स्क्रब तैयार करें. इसके इस्तेमाल से त्वचा की गंदगी साफ होती है.  

स्टीम से पोर्स खोलें: सौंफ के पानी से स्टीम लें. इसकी मदद से चेहरे के पोर्स खुलते हैं जिससे त्वचा की गहरी सफाई होती है.  

फेस पैक तैयार करें: इसके लिए सौंफ पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और दही से फेस पैक तैयार कर त्वचा पर लगाएं. इससे नेचुरल ग्लो आता है.  

रोज वाटर से टोनिंग: फेस पैक हटाने के बाद रोज वाटर से टोनिंग जरूर करें. इससे आपकी त्वचा टाइट और रिलैक्स हो.  

मॉइस्चराइज करें: सौंफ फेशियल करने के बाद हल्का मॉइस्चराइजर या एलोवेरा जेल लगाकर त्वचा को हाइड्रेट करें.  

सौंफ फेशियल: सौंफ फेशियल का आप हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें, ताकि त्वचा में निखार और ताजगी बनी रहे.  

दाग-धब्बों में कमी: सौंफ फेशियल दाग-धब्बों को कम करता है और त्वचा को ग्लो देने में मदद करता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरह घर पर ही बनाएं शीट मास्क