PC: Canva
मुर्गी पालन में आप अपनी क्षमता के अनुसार 5 हजार से 5 लाख तक मुर्गियां पाल सकते हैं, लेकिन सही इंफ्रास्ट्रक्चर और देखभाल जरूरी है.
पोल्ट्री फार्म शुरू करने से पहले मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (CVMO) से जमीन निरीक्षण की NOC लेना अनिवार्य है.
इसके साथ ही राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी आपको NOC लेनी होगी, ताकि पर्यावरण से जुड़ी कोई समस्या पैदा न हो.
पोल्ट्री फार्म हमेशा नदी, झील, नहर, कुएं और पानी के टैंक से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर बनाना चाहिए.
राष्ट्रीय राजमार्ग से 100 मीटर और राज्य राजमार्ग से 50 मीटर की दूरी पर पोल्ट्री फार्म बनाना अनिवार्य है, ताकि ट्रैफिक और प्रदूषण का खतरा न रहे.
स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों से पोल्ट्री फार्म को कम से कम 500 मीटर दूर बनाना चाहिए और बिजली की अच्छी व्यवस्था भी करनी चाहिए.
पोल्ट्री फार्म की जमीन समतल और जलभराव से मुक्त होनी चाहिए और बाउंड्रीवाल से मुर्गियों के शेड की दूरी 10 मीटर होनी चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.