किसी भी ट्रैक्टर को EMI पर लेने से पहले एक स्पष्ट योजना बनाएं कि हर महीने कितनी किस्त आप आराम से चुका सकते हैं.

PC: Canva

अगर संभव हो तो ट्रैक्टर लोन के लिए बड़ी EMI बनवाएं. इससे लोन जल्दी खत्म होगा और ब्याज की राशि भी कम देनी पड़ेगी.

छोटी EMI लेते समय ध्यान रखें कि लोन की अवधि बढ़ जाती है और ब्याज भी ज्यादा देना पड़ता है, जिससे लोन की लागत बढ़ जाती है.

ट्रैक्टर खरीदते समय जितना संभव हो उतना बड़ा डाउन पेमेंट करें. इससे लोन की राशि कम होगी और EMI और ब्याज में बड़ी बचत होगी.

अगर किसी सीजन में फसल अच्छी हो जाए या अन्य आय से पैसे बचें, तो उसे ट्रैक्टर लोन चुकाने में लगाएं. इससे ब्याज में राहत मिलेगी.

EMI समय पर भरने से ना केवल क्रेडिट स्कोर सुधरता है, बल्कि पेनल्टी और अतिरिक्त ब्याज से भी बचाव होता है.

ट्रैक्टर लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंकों और कंपनियों की ब्याज दरों की तुलना करें, ताकि सबसे किफायती विकल्प मिल सके.

अगर आपके पास अच्छी रकम आ जाए, तो ट्रैक्टर लोन को समय से पहले चुकाना बेहतर होगा. इससे आप ब्याज से बच सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मुर्रा भैंस को टक्कर देती है ये नस्ल! कीमत में आधी, दूध 2X!