PC: Canva
शमी के पौधे के लिए हल्की रेतीली और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें. इससे जड़ें सड़ने से बचती हैं.
घर में शमी का पौधे को लगाने से पहले मिट्टी में बालू, गोबर की खाद और जैविक खाद मिलाना बेहद जरूरी होता है.
इसके साथ ही पौधे को सीधी धूप में रखें ताकि उसे पर्याप्त रोशनी मिल सके. इससे शमी के पौधे की ग्रोथ तेज होगी.
शमी के पौधे को हर महीने गोबर की खाद और नीम खली मिलाकर पोषक तत्व दें. इससे आपका पौधा स्वस्थ रहेगा.
तेज गर्मी में शमी के पौधे की मिट्टी जल्दी सूख सकती है. ऐसे में नियमित रूप से पौधे को हल्का पानी देते रहें.
साथ ही पौधे की जड़ों तक सही मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचे, इसके लिए मिट्टी को बीच-बीच में हल्के से खोदते रहें.
अगर शमी का पौधा पीला पड़ने लगे तो तुरंत जैविक स्प्रे का छिड़काव करें ताकि पौधे में फिर से जान आ सके.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.