गेंदे के पौधे की मिट्टी को हफ्ते में एक बार खुर्पी से हल्का खोदते रहें, इससे मिट्टी में हवा बनी रहेगी और पौधे की जड़ें सांस ले सकेंगी.

PC: Canva

गमले में गेंदे का पौधा लगाते समय नीचे बालू की परत जरूर बिछाएं, जिससे अतिरिक्त पानी निकल सके और जड़ें सड़ने से बचें.

गेंदे की पुरानी या सूखी पत्तियों की समय-समय पर कटाई करें, इससे नई कोपलें निकलेंगी और पौधे में अधिक फूल खिलेंगे.

पौधा ऐसी जगह रखें जहां रोजा कम से कम 5 से 6 घंटे की सीधी धूप मिले. सूरज की किरणें फूलों की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी होती हैं.

ठंड के मौसम में पौधे को बार-बार पानी देने से बचें. ज्यादा पानी से जड़ें गल सकती हैं और पौधा खराब हो सकता है.

मिट्टी में हल्की नमी बनी रहे इसका ध्यान रखें, लेकिन पानी अधिक देर तक जमा न हो. इससे पौधा स्वस्थ और जीवंत रहेगा.

गेंदे के पौधे को महीने में एक बार गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट जरूर दें, इससे फूलों की संख्या और पौधे की मजबूती दोनों बढ़ती हैं.

अगर पौधे पर कीट नजर आएं तो नीम के तेल या घरेलू कीटनाशक का छिड़काव करें. इससे फूलों और पत्तियों की सुरक्षा बनी रहेगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर में उगाएं दालचीनी, बस फॉलो करें ये Easy Steps