चावल हर रसोई की जरूरत है, लेकिन ठीक से स्टोर न हो तो इसमें कीड़े लग सकते हैं. ऐसे में कुछ आसान घरेलू उपाय अपना सकते हैं.

PC: Canva

आप चावल के डिब्बे में 4-5 तेज पत्ते रख दें. इससे कीड़े नहीं आते और चावल लंबे समय तक सुरक्षित रहता है.

चावल के डिब्बे में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर 10-15 सूखे नीम के पत्ते रखें. हर 30-40 दिन में इन्हें बदलते रहें ताकि असर बना रहे.

आप 3-4 सूखी लाल मिर्च या 4-5 साबुत लहसुन की कलियां चावल के डिब्बे में रख दें. इससे कीड़े दूर रहते हैं. 

चावल को हमेशा एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें. इससे नमी और हवा अंदर नहीं जाती, जो कीड़े पनपने से रोकती है.

ठंडे तापमान में कीड़े नहीं पनपते हैं. ऐसे में अगर आपके पास जगह है, तो चावल को फ्रिज में एयरटाइट डिब्बे में रखें. 

चावल खरीदने के बाद उसे एक बार अच्छे से 2-3 घंटे धूप में सुखा लें. इससे चावल में कीड़े लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है.

चावल में 5-6 लौंग डाल देने से भी कीड़ों से बचाव होता है. लौंग की तेज गंध कीड़ों को पनपने नहीं देती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: वेस्ट नहीं, पौधों के लिए बेस्ट हैं ये छिलके! ऐसे करें इस्तेमाल