PC: Canva
रोज वाटर में एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छी तरह फेंटें, फिर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर बेस बनाएं.
कपड़े को चेहरे के आकार में काटें और आंखों, नाक व मुंह के हिस्सों को सावधानी से छेद कर तैयार करें.
काटा हुआ कपड़ा बेस मिक्सचर में डालें और तब तक भीगने दें जब तक वह सारे पोषक तत्व न सोख ले.
गीले मास्क को चेहरे पर लगाएं, अच्छी तरह फैलाएं ताकि वह स्किन पर ठीक से सेट हो जाए और आराम दे.
मास्क लगाकर 20 मिनट तक रिलैक्स करें ताकि स्किन बेस मिक्सचर को पूरी तरह सोखकर मॉइस्चराइज हो सके.
शीट मास्क हटाकर फेस को हल्के हाथों से डैब करें ताकि बचे हुए सीरम को स्किन पूरी तरह से अब्जॉर्ब कर ले.
घर पर बना शीट मास्क न केवल फेस को मॉइस्चराइज करेगा, बल्कि चेहरे को नेचुरल फ्रेशनेस भी देगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.