PC: Canva
हरे बैंगन उगाने के लिए ऐसा गमला चुनें जिसकी गहराई कम से कम 12 से 15 इंच हो. इससे जड़ों को फैलने के लिए जगह मिलती है.
बीजों को गमले में 3 से 4 इंच की गहराई पर बोना जरूरी है. इससे बीज जल्दी अंकुरित होते हैं और पौधे मजबूत बनते हैं.
हरे बैंगन के पौधों को हर रोज एक बार पानी देना चाहिए. मिट्टी को नम बनाए रखना जरूरी है, लेकिन पानी जमा न होने दें.
अंकुरण के शुरुआती दिनों में पौधे को तेज दोपहर की धूप से बचाएं. हल्की धूप और खुली हवा में पौधा जल्दी विकसित होता है.
हरे बैंगन के पौधों में कीड़े न लगें इसके लिए हर 7-10 दिन में नीम के तेल का छिड़काव करें. यह एक प्राकृतिक और असरदार तरीका है.
पौधे की ग्रोथ के लिए महीने में एक बार जैविक खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालना बहुत जरूरी है. इससे पौधे को भरपूर पोषण मिलता है.
3 से 4 महीने के भीतर आपके पौधे पर हरे बैंगन आ जाएंगे. जब बैंगन मध्यम आकार के हो जाएं, तब उन्हें तोड़कर उपयोग कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.