PC: Canva
लहसुन की अच्छी ग्रोथ के लिए आप कम से कम 6 से 7 इंच गहरे गमले का इस्तेमाल करें, जिसमें नीचे ड्रेनेज जरूर हो.
इसके बाद लहसुन की गांठ से कलियां निकालें और उन्हें 2 इंच गहराई पर इस तरह लगाएं कि नुकीला हिस्सा ऊपर की तरफ रहे.
लहसुन लगाने के तुरंत बाद हल्का पानी डालें. इसके बाद फिर हर दिन सुबह या शाम के समय पौधे में एक बार पानी दें.
लहसुन के पौधों को रोजाना कम से कम 6 घंटे की सीधी धूप जरूर मिलनी चाहिए, वरना उनकी ग्रोथ रुक सकती है.
हर 15-20 दिन में पौधे के आसपास गोबर की खाद डालते रहें ताकि पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलते रहें.
गमले में पानी भरने या काई जमने से बचें. इससे जड़ों को ऑक्सीजन की कमी हो सकती है और पौधा सड़ सकता है.
लहसुन के पत्ते जब सूखने लगें और पीले हो जाएं, तब समझिए कि आपकी मेहनत सफल हुई—अब कटाई का समय है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.