सबसे पहले एक बड़े आकार का गमला लें और उसमें मिट्टी और गोबर की खाद को अच्छे से मिक्स करके भरें.

PC: Canva

गमले में बीजों को 1 से 2 इंच गहरे गाड़ें ताकि बीज सही से अंकुरित हो सकें और पौधे का विकास सही दिशा में हो सके.  

ब्रोकली के पौधे को दिन में कम से कम 4 से 6 घंटे धूप में रखना जरूरी है, ताकि पौधा अच्छे से विकसित हो सके.  

पौधों में पानी की सही मात्रा बनाए रखें, अधिक पानी देने से बचें ताकि मिट्टी न गीली हो और पौधे की जड़ों में सड़न न हो.  

गमले में मिट्टी को हल्का और नरम रखें ताकि जड़ें सही तरीके से फैल सकें और पौधों का विकास बेहतर हो सके.  

ब्रोकली के पौधे में कीटों से बचने के लिए जैविक कीटनाशक का उपयोग करें, जिससे पौधों को किसी भी प्रकार की बीमारी से बचाया जा सके.  

रोकली के फूल 10 से 12 दिनों में पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं, और इन्हें इस समय के बाद तोड़ लेना चाहिए ताकि गुणवत्ता बनी रहे.  

जब ब्रोकली का फूल पूरी तरह से विकसित हो जाए, तब उसे आराम से तोड़कर इस्तेमाल करें, ताकि फिर से नए फूल आ सके.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गमले में उगा सकते हैं हरे बैंगन, बस फॉलो करें ये टिप्स