घर की बालकनी या छत पर किचन गार्डनिंग के साथ तेजपत्ता का पौधा लगाना बेहद फायदेमंद है.

PC: Canva

तेजपत्ता का पौधा लगाने से आप घर बैठे ताजा मसाले का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही आपके पैसे भी बचते हैं.

इसका पौधे लगाने के लिए 12 इंच या उससे बड़ा गमला चुनें ताकि जड़ें अच्छे से फैल सकें और पौधा स्वस्थ रहे.

तेजपत्ता के लिए ऐसी मिट्टी लें जिसमें पानी जल्दी निकले. इसके साथ ही रेत और जैविक खाद मिलाना भी जरूरी है.

आप तेजपत्ता के पौधे के लिए बीज, पौधा या कटिंग तीनों तरीकों से सफलतापूर्वक शुरुआत कर सकते हैं.

बीज से तेजपत्ता उगाते समय ध्यान रखें कि, बीज को हल्के हाथ से मिट्टी में दबाएं और नियमित नमी बनाए रखें.

इसके साथ ही ध्यान रखें कि, गमले को धूप वाली जगह रखें क्योंकि तेजपत्ता का पौधा अच्छी धूप में तेजी से बढ़ता और फलता है.

साथ ही आप तेजपत्ता के पौधे में नियमित पानी दें लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी ज्यादा गीली न रहने पाए.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर में उगाएं दालचीनी, बस फॉलो करें ये Easy Steps