PC: Canva
दालचीनी की तेज खुशबू चींटियों को परेशान करती है. दालचीनी का पाउडर मिट्टी में छिड़कने से चींटियों गमले से दूर रहती हैं.
सिरका और पानी का मिश्रण चींटियों को नापसंद होता है. इसे गमले में स्प्रे करने से चींटियां दूर भाग जाती हैं.
बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण चीटियों को आकर्षित करता है, लेकिन उनके लिए हानिकारक होता है, जिससे वे धीरे-धीरे मर जाती हैं.
लिक्विड साबुन और पानी का मिश्रण चींटियों को भगाने में मदद करता है. यह कीड़ों जैसे एफिड्स को भी हटाता है.
गमले की मिट्टी में पत्तियां, सड़ी जड़ें या गिरे हुए हिस्से छोड़ने से चींटियां आकर्षित होती हैं. ऐसे में नियमित रूप से गमले की सफाई करें.
कपूर की तेज खुशबू चीटियों के लिए नफरत का कारण होती है. इसे गमले के पास रखने से चींटियां जल्दी ही दूर हो जाती हैं.
नीम के तेल का मिश्रण गमले में डालने से चींटियों से छुटकारा मिलता है. यह पौधों को भी सुरक्षा प्रदान करता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.