मटर के छिलकों में पोटेशियम, फाइबर और कॉपर जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो पौधों की सेहत को सुधारते हैं.

PC: Canva

हालांकि अक्सर लोग मटर के छिलकों को फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि, ये एक बेहतरीन ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर बन सकता है.

ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए सबसे पहले मटर के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काट लें, जिससे उन्हें पीसना आसान हो.

इसके बाद इसमें थोड़ा पानी मिलाकर इसे पीस लें, ताकि स्मूद पेस्ट तैयार हो सके जो पौधों को अच्छी पोषण सामग्री देगा.

मिक्सर में तैयार पेस्ट को किसी कपड़े या छन्नी से छान लें. इसके बाद आपको पोषण से भरपूर तरल खाद मिलेगी.

छाना गया लिक्विड फर्टिलाइजर किसी प्लास्टिक या कांच की बोतल में भरकर फ्रिज में भी स्टोर किया जा सकता है.

इस खाद को सीधे पौधों में ना डालें. इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पतला करें और फिर पौधों की जड़ों में डालें या छिड़काव करें.

मटर के छिलकों से बनी खाद से पौधे हरे-भरे और मजबूत बनते हैं, जिससे फूल और फल की क्वालिटी भी बेहतर होती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: आलू के छिलके से तैयार करें नेचुरल फर्टिलाइजर, जानें कैसे