गर्मियों में शरीर को ठंडक देने वाला सबसे नेचुरल और हेल्दी ऑप्शन है ककड़ी का जूस. इसमें भरपूर पानी होता है.

PC: Canva

गर्मियों में ककड़ी का जूस डिहाइड्रेशन की समस्या से राहत दिलाकर शरीर में पानी की कमी को दूर करता है. 

अगर आप कब्ज, गैस या अपच की समस्या से परेशान हैं तो ककड़ी का जूस आपके पाचन को सुधारने में मदद करेगा. 

इसमें मौजूद विटामिन-सी और पानी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट कर उसे ग्लोइंग और मुलायम बनाते हैं. इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाते हैं. यह गर्मियों में वायरल और लू जैसी बीमारियों से बचाव करता है.

ककड़ी का जूस लो कैलोरी और हाई वाटर कंटेंट वाला होता है, जो वजन घटाने में बेहद मददगार माना जाता है. 

ककड़ी का जूस शरीर में गर्मी से होने वाली जलन को शांत करता है. इसके साथ ही ये पेट को ठंडक भी पहुंचाता है. 

ककड़ी का जूस बनाना काफी आसान है. इसे आप पीसकर, छानकर और थोड़ा काला नमक डालकर हेल्दी ड्रिंक की तरह पी सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पका नहीं, गर्मियों में खाएं कच्छा आम, फायदे उड़ा देंगे होश