ब्लीडिंग हर्ट एक बहुत ही सुंदर और अनोखा पौधा होता है, जिसके दिल जैसे दिखने वाले फूल लोगों का ध्यान तुरंत खींच लेते हैं. 

PC: Canva

अगर आप भी अपने बगीचे को खास और रोमांटिक बनाना चाहते हैं, तो यह पौधा बेस्ट साबित हो सकती है.

ब्लीडिंग हर्ट को हल्की छांव पसंद होती है. तेज धूप में इसके फूल मुरझा सकते हैं. इसलिए इसे ऐसे जगह लगाएं जहां सुबह की हल्की धूप और दोपहर को छांव मिलें.

पौधे के लिए नम और अच्छी तरह से जल निकास वाली (drainage वाली) मिट्टी चाहिए. खाद या कम्पोस्ट मिलाकर मिट्टी को पोषक तत्वों से भरपूर बना लें. 

आप बीज या नर्सरी से लाए हुए पौधे से भी शुरुआत कर सकते हैं. बीज से लगाने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन पौधा अच्छे से तैयार हो जाएगा. 

इस पौधे को नमी वाली मिट्टी पसंद है, लेकिन बहुत ज्यादा पानी नहीं. हफ्ते में 2-3 बार पानी दें, खासतौर पर गर्मियों में. ध्यान रखें कि मिट्टी सूखने न पाए. 

हर 4-6 हफ्ते में जैविक खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालते रहें.  इससे फूल ज्यादा और लंबे समय तक खिलते हैं 

सर्दियों में ये पौधा खुद-ब-खुद सूख जाता है. इसकी जड़ें जमीन में रहती हैं और अगली गर्मियों में फिर से नए पत्ते और फूल आ जाते हैं.

Source: Google

Next: इम्यूनिटी से लेकर पाचन तक को बेहतर करेगा ये टेस्टी फ्रूट