PC: Canva
ICAR के अनुसार, अनानास के पत्तों को वैज्ञानिक तरीके से संरक्षित कर टोटल मिक्स्ड राशन (TMR) तैयार किया जा सकता है.
TMR में चारे के साथ साबूत कपास के बीज, अनाज, प्रोटीन और विटामिन मिलाए जाते हैं, जो जानवरों के लिए काफी फायदेमंद है.
अनानास की फसल के बाद बेकार समझी जाने वाली पत्तियों को अब प्रिजर्व कर उपयोगी चारा बनाया जा सकता है.
इसके लिए 100 किलो अन्नानास की पत्तियों में 2 किलो गुड़ और आधा किलो नमक मिलाकर उसे एयरटाइट कंटेनर में बंद करें.
अनानास पत्तियों से बने टीएमआर को रोजाना खिलाने से पशुओं के दूध उत्पादन में 1 से 1.5 लीटर तक बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
टीएमआर के नियमित सेवन से सिर्फ दूध की मात्रा नहीं बढ़ती, बल्कि दूध में 0.3 से 0.5 प्रतिशत तक फैट की मात्रा भी बढ़ती है.
अनानास के पत्तों को फेंकने के बजाय उन्हें चारे में बदलने से कचरे की समस्या कम होती है और पर्यावरण को भी फायदा पहुंचता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.