PC: Canva
दूध के व्यवसाय की शुरुआत करने से पहले जरूरी है कि आप उच्च दूध उत्पादन देने वाली नस्लों की जानकारी हासिल करें.
मुर्रा नस्ल की भैंस को दुनिया की सबसे बेहतरीन दुधारू भैंस माना जाता है, जो सालभर में 2000–3000 लीटर दूध देती है.
मुर्रा भैंस की पहचान उसके छोटे, रिंग जैसे सींगों और चमकदार सुनहरे बालों वाले सिर, पूंछ और पैरों से होती है.
यह नस्ल एक बार के ब्यांत में करीब 2000–2200 लीटर दूध देती है, जिसमें लगभग 7% तक फैट कंटेंट होता है.
मुर्रा नस्ल की मादा भैंस का औसत वजन लगभग 430 किलो होता है जबकि नर भैंस का वजन करीब 575 किलो होता है.
इस भैंस की उत्पत्ति हरियाणा से मानी जाती है और यह हिसार, रोहतक, जींद समेत पंजाब के कुछ जिलों में भी पाई जाती है.
भैंस खरीदते समय उसकी हेल्थ, उम्र, वैक्सीनेशन और दूध उत्पादन की क्षमता की अच्छे से जांच करना जरूरी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.