Image Source: Canva
मिर्च की खेती में लागत कम आती है और सही तकनीक अपनाकर किसान प्रति एकड़ इससे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.
अच्छी पैदावार के लिए बीज की सही किस्म का चुनाव जरूरी है. खराब बीज से फसल कमजोर हो सकती है जिससे नुकसान हो सकता है.
एक्सपर्ट की माने तो मिर्च की पूसा ज्वाला, पूसा सदाबहार और एलसी 234 किस्में सबसे अधिक उत्पादन देती हैं.
अगर मिर्च की खेती सही तरीके से की जाए तो एक एकड़ खेत से 175 से 200 क्विंटल मिर्च तक की पैदावार संभव है.
पौधे लगाते समय उनके बीच 45 से 50 सेंटीमीटर की दूरी रखें. इससे हर पौधे को पर्याप्त जगह और पोषण मिल पाता है.
मिर्च की नर्सरी तैयार करने के बाद 35 दिनों में पौधे खेत में ट्रांसप्लांट करें, इससे उनकी ग्रोथ बेहतर होती है.
समय-समय पर निराई-गुड़ाई करने से पौधों को पोषण ठीक से मिलता है और फसल में कीड़े भी कम लगते हैं.
Source: Google