शीशम के पत्ते भी किसी औषधि से कम नहीं हैं. इसके पत्तों से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं में राहत मिलती है.

PC: Canva

पीरियड्स से पहले या बाद में होने वाली लिकोरिया की समस्या में शीशम के पत्तों के साथ मिश्री का सेवन करने से काफी राहत मिलती है. 

10-15 शीशम के पत्तों को मिश्री के साथ पीसकर खाने से स्वप्न दोष और धातु रोग की समस्या में राहत मिलती है. 

अगर हाथ-पैर में ज्यादा पसीना आता हो या तलवे में जलन होती हो तो पीपल और शीशम के पत्तों को मिश्री के साथ पीसकर शर्बत बनाएं और पिए लें.  

गर्मी या ज्यादा मसालेदार खाना खाने से पेट में जलन हो रही हो तो शीशम-मिश्री शर्बत से राहत पाएं.

यह शर्बत शरीर के तापमान को संतुलित करता है और गर्मियों में ठंडक प्रदान करता है.  

शीशम के पत्तों में मौजूद औषधीय गुण इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: इम्यूनिटी से लेकर पाचन तक को बेहतर करेगा ये टेस्टी फ्रूट