25 फरवरी से यूपी में बढ़ेगी ठंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में होगी बर्फबारी!
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि 24 फरवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत की तरफ सक्रिय हो सकता है. इसकी वजह से 27 फरवरी को यूपी के कुछ जिलों में बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है.

उत्तर भारत में फरवरी के महीने में ही कुछ जगहों पर पारा 30 के करीब पहुंच रहा है. लेकिन मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश से लेकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के मौसम में बदलाव होगा. मौसम विभाग की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है. इसकी वजह से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों जैसे यूपी, दिल्ली एनसीआर में बारिश की वजह से ठंड फिर से बढ़ सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की आशंका जताई गई है.
यूपी का मौसम होगा ठंडा?
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि 24 फरवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत की तरफ सक्रिय हो सकता है. इसकी वजह से 27 फरवरी को यूपी के कुछ जिलों में बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है. साथ ही कहीं-कहीं पर देर रात और सुबह के समय कोहरा या फिर धुंध छा सकती है. शुक्रवार को भी पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार 22 फरवरी से 26 फरवरी तक यूपी का मौसम शुष्क रह सकता है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी
उधर हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से जारी बरसात ने सर्दियों में बारिश की कमी को 80 फीसदी से घटाकर 66 प्रतिशत कर दिया है. फरवरी में कमी घटकर 44 प्रतिशत रह गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 फरवरी से एक नया सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र में आने से बारिश में कमी और कम हो जाएगी. अखबार द ट्रिब्यून ने एक मौसम अधिकारी के हवाले से बताया, ‘पिछले दो दिनों में, हमने लगभग हर जिले में बर्फबारी और बारिश दर्ज की है. लाहौल और स्पीति में सबसे ज्यादा 42 सेमी तक बर्फबारी हुई है. जबकि कांगड़ा के नगरोटा सूरियां में सबसे अधिक 56 मिमी बारिश दर्ज की गई है.’ बारिश के बाद, कुछ जिलों में अधिकतम तापमान में नौ से 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.
घाटी में खत्म होगा सूखे का दौर!
इसी तरह से शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में भी मौसम ने करवट ली है. यहां पर उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले में रुक-रुक कर बारिश हुई. जम्मू में मौसम शुष्क रहा. फिसलन बढ़ने से गुरुवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को फिर से ट्रैफिक शुरू कर दिया गया है. मौसम विभाग ने घाटी में 25 फरवरी से बर्फबारी और बारिश के आसार जताये हैं. घाटी में लंबे समय से चले आ रहे शुष्क मौसम के चलते सूखे की स्थिति पैदा हो गई थी. झेलम समेत अधिकांश जलस्रोतों में जलस्तर सामान्य से नीचे चला गया था. आम लोगों विशेषकर किसानों में चिंता की लहर दौड़ गई थी.