जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से रास्ते बंद, इन राज्यों में आज बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 23 मार्च को देशभर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जम्मू कश्मीर के डोडा में भद्रवाह घाटी में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से रास्ते बंद, इन राज्यों में आज बारिश का अलर्ट
Noida | Updated On: 22 Mar, 2025 | 10:18 PM

weather news today : चक्रवाती घुमाव के चलते पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में आज 23 मार्च को तेज बारिश और हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी से आवागमन प्रभावित हुआ है. बर्फ से एनएच-244 ढंक जाने पर सेना रास्ता खोलने के लिए बर्फ हटाने में जुटी है. जबकि, अन्य राज्यों में ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड और अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान नरम रहने का अनुमान है, जबकि राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान में उछाल की भविष्यवाणी की गई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार समुद्री हवाओं में मामूली बदलाव के चलते 23 मार्च को देशभर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जम्मू कश्मीर के डोडा में भद्रवाह घाटी में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा किश्तवाड़ (जम्मू) और अनंतनाग (कश्मीर) में बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है. 20 मार्च में जम्मू कश्मीर के इन इलाकों में तेज बर्फबारी हो रही है. 22 मार्च को एनएच-244 पर सिंथन टॉप पर भयंकर बर्फ जम गई, जिससे यातायात बाधित हो गया. लद्दाख समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

दक्षिण भारत के कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 23 मार्च को दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 21 मार्च से थूथुकुडी, थेनी समेत अन्य इलाकों में तेज बारिश हो रही है. 22 मार्च को थेनी शहर और आस-पास के इलाकों में एक घंटे से ज़्यादा समय तक गरज और बिजली के साथ भारी बारिश हुई. सड़कों पर पानी भर जाने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई और यातायात भी बाधित हुआ. 23 मार्च को बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक हवा का असंतुलन बना हुआ है. इसके चलते 23-24 तारीख को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में गरज, बिजली और तेज हवाओं और बारिश की संभावना है. केरल, दक्षिण कर्नाटक, तेलंगाना में भी बारिश की संभावना है.

मध्य भारत में हवा के टकराव से पूर्वोत्तर में बारिश होगी

दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवाती सर्कुलेशन से लोअर ट्रॉसफेरिक लेवल पर बंगाल की खाड़ी के ऊपर उपरोक्त विपरीत चक्रवाती सर्कुलेशन के चलते पूर्वी और उससे सटे मध्य भारत में हवा का टकराव बन रहा है. इसके चलते 23 मार्च को गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में गरज, बिजली और 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ छिटपुट और हल्की बारिश की संभावना है.

इन राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, राजस्थान में और 23 मार्च के दौरान और उत्तर प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है. 23 मार्च के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर असम और लोअर लोअर ट्रॉसफेरिक लेवल पर है. इसके प्रभाव में 23 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ छिटपुट से लेकर काफी तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ छिटपुट से लेकर हल्की बारिश और बिजली गरजने के साथ ही और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

लू चलने को लेकर मौसम विभाग ने क्या कहा

मौसम विभाग के अनुसार 23 मार्च को देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है. उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़त की संभावना है. पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. 23-24 मार्च के दौरान गुजरात राज्य के तटीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गर्म स्थिति रहने की संभावना है. 23 मार्च 2025 दिल्ली एनसीआर इलाकों में आकाश साफ रहेगा. सुबह के समय हल्की धुंध और बदली की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 से 35°C और न्यूनतम तापमान 14 से 16°C के बीच रहने की संभावना है. हवा की अधिकतम गति बढ़कर 6-8 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

ये भी पढ़ें –

टिश्यू कल्चर से गन्ने की किस्में तैयार होंगी, किसानों को 23173 करोड़ रुपये भेजे

गन्ना किसानों को मुफ्त ट्रेनिंग देंगे KVK, वैज्ञानिक ने बताई उपज बढ़ाने की तकनीक

पंजाब में AAP सरकार के खिलाफ उबाल, किसान नेताओं के साथ कांग्रेस BJP ने घेरा

Published: 23 Mar, 2025 | 07:00 AM

Topics: