Weather Update: पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश तो दिल्ली-NCR में बढ़ेगा तापमान
दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार राजधानी और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक का इजाफा हो सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार राजधानी और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक का इजाफा हो सकता है. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का अनुमान है. वहीं दक्षिण भारत और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी गर्मी की आशंका है. साथ ही साथ मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है. एक नजर डालिए कि अगले कुछ दिनों में मौसम की क्या स्थिति रहने वाली है.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी
आईएमडी के अनुसार 22 और 23 मार्च को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा हालांकि सुबह हल्की धुंध हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 से 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह हवा उत्तर-पूर्व से 4-6 किमी प्रति घंटा की गति से चलेगी. दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में एक ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती परिसंचरण) बना हुआ है. आईएमडी ने 22 मार्च को पश्चिमी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की /मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में और उसके बाद कम हो जाएगी. मध्य प्रदेश में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
23 मार्च को पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में गरज, बिजली और तेज हवाओं जो 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी, उनके साथ छिटपुट से लेकर भारी बारिश की आशंका है. वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में गरज, 30-40 किमी प्रति घंटे की गति के साथ बिजली और तेज हवाओं छिटपुट से लेकर हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
अभी हीटवेव की स्थिति नहीं
22-24 तारीख के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की /मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना में भी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार अगले अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव की स्थिति नहीं है. 22 से 24 मार्च के बीच दौरान गुजरात राज्य के तटीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गर्म और आर्द्र स्थिति रहने की संभावना है. वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी गर्मी और आर्द्रता की स्थिति बनी रहेगी.