यूपी और बिहार में बारिश से बदला मौसम, किसानों की चिंताएं बढ़ी!

खेतों में गेहूं, सरसों, चना जैसी फसलें पक गईं और ऐसे मौके पर बारिश से इन फसलों को नुकसान हो सकता है. अब किसानों को इन फसलों के नुकसान की चिंता सता रही है.

यूपी और बिहार में बारिश से बदला मौसम, किसानों की चिंताएं बढ़ी!
Agra | Updated On: 22 Mar, 2025 | 05:41 PM

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को बारिश होने से मौसम बदल गया है. न केवल लखनऊ बल्कि यूपी के गाजियाबाद, फिरोजाबाद, कासगंज समेत कई शहरों में भी बारिश हुई है. यहां पर ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जहां आम इंसान इस बारिश से खुश है तो वहीं किसान परेशान हैं. इस समय खेत में गेहूं और सरसों जैसी खड़ी हैं और कटाई का इंतजार कर रही हैं. अब किसानों को इन फसलों की चिंता सता रही है.

गेहूं, सरसों चना के किसान परेशान

इन दिनों खेतों में गेहूं, सरसों, चना जैसी फसलें पक गईं और ऐसे मौके पर बारिश से इन फसलों को नुकसान हो सकता है. अब किसानों को इन फसलों के नुकसान की चिंता सता रही है. वहीं आईएमडी ने छत्‍तीसगढ़, सिक्किम में बिजली, 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तरी ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है. बिहार, झारखंड में भी गेहूं को भारी नुकसान की आशंका जताई गई है. यहां पर कई हिस्सों में 2-3 दिनों से बारिश हो रही है और हवाएं चल रही हैं.

दिल्ली में पारा पहुंचेगा 40 पर!

जहां यूपी के कुछ हिस्‍सों में बारिश हुई है तो वहीं दिल्ली में गर्मी बढ़ने की आशंका है. शनिवार की सुबह दिल्ली में आसमान साफ रहा और मौसम भी सुहाना बना रहा. रात में भी तापमान सामान्य से कम रहा जिससे काफी राहत मिली. वहीं पिछले कुछ दिनों में दोपहर के समय पारा 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है. 14 मार्च को हुई बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है जिससे यह ‘संतोषजनक’ कैटेगरी में आ गई है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. रविवार को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ दिन गर्म रहने की उम्मीद है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान 22.63 डिग्री सेल्सियस और 35.7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं आर्द्रता का स्तर 7 प्रतिशत रहेगा.

दक्षिण भारत में गर्मी

22-24 तारीख के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की /मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना में भी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार अगले अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव की स्थिति नहीं है. 22 से 24 मार्च के बीच दौरान गुजरात राज्य के तटीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गर्म और आर्द्र स्थिति रहने की संभावना है. वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी गर्मी और आर्द्रता की स्थिति बनी रहेगी.

Published: 22 Mar, 2025 | 05:41 PM

Topics: