होली पर पहाड़ी इलाकों में बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग का कहना है कि 14 मार्च को होली के मौके पर उत्‍तर भारत में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है.उत्‍तर-पश्चिम भारत में 14 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है.

होली पर पहाड़ी इलाकों में बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज
Noida | Updated On: 13 Mar, 2025 | 08:23 PM

देश के कई हिस्‍सों में मौसम बदलने लगा है. कहीं पर गर्मी बढ़ती जा रही है तो कहीं बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसान अगले कुछ दिनों में गुजरात, विदर्भ, झारखंड, उड़ीसा और बंगाल में गर्मी बढ़ेगी. वहीं, पश्चिमी हिमालय, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी का दौर होगा. मौसम विभाग का कहना है कि 14 मार्च को होली के मौके पर उत्‍तर भारत में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी का कहना है कि तापमान कहीं बढ़ेगा तो कहीं इसमें गिरावट दर्ज होगी.

गुजरात में बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग ने गुजरात में 13 मार्च से गर्मी के बढ़ने की आशंकाएं जताई हैं. विभाग का कहना है कि विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 14 मार्च को गर्म हवाएं चल सकती हैं. वहीं उड़ीसा में भी 13 से 17 मार्च तक गर्मी ज्यादा रह सकती है. झारखंड में भी 14 से 17 मार्च तक और पश्चिम बंगाल (गंगा वाले क्षेत्र) में 15 से 17 मार्च तक गर्मी का असर देखा जाएगा. दूसरी तरफ विभाग ने पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक अच्छी बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश से बर्फबारी की आशंका जताई है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 16 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश होगी.

होली के दिन कैसा रहेगा मौसम?

उत्‍तर-पश्चिम भारत जिसमें हिमाचल, उत्‍तराखंड, जम्मू-कश्मीर आते हैं वहां पर 14 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. जबकि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्‍सों के अलावा लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज बारिश या बर्फबारी की आशंका है. जबकि हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. दूसरी ओर सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्‍क रहेगा.

पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान में बना हुआ है, जिससे भारत के कई हिस्सों में बारिश होगी. राजस्थान में चक्रीय हवा का दबाव बना हुआ है. जिससे कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे. 13 से 16 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. जबकि पंजाब, हरियाणा, पश्चिम यूपी और राजस्थान में बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी में भी 15 और 16 मार्च को हल्की बारिश की आशंका है.

अरुणाचल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 13-17 मार्च के बीच बारिश और आंधी की आशंका है. अरुणाचल में 13-14 और 16-17 मार्च को भारी बारिश संभव है.असम और नागालैंड में 13 मार्च को ज्यादा बारिश होगी. 14 मार्च को असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में ओले गिर सकते हैं.

दक्षिण भारत में बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों में ज्यादा बदलाव नहीं होगा लेकिन फिर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट तापमान में देखी जा सकती है. मध्य भारत में भी 48 घंटों तक तापमान स्थिर रहेगा और यहां भी तापमान में 2 से 3 डिग्री तक का फर्क देखा जा सकता है. वहीं पश्चिम भारत में भी अगले 4 से 5 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आएगी. पूर्वी भारत में 3 दिनों तक तापमान में करीब 3 डिग्री तक का इजाफा होगा और फिर कोई खास बदलाव नहीं होगा. वहीं दक्षिण भारत में अगले 4-5 दिनों में तापमान 4 डिग्री तक बढ़ सकता है.

Published: 14 Mar, 2025 | 06:30 AM

Topics: