Weather Update: मैदानी इलाकों में तपाएगी गर्मी.. इन जगहों पर चलेगी आंधी
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज 5 अप्रैल को कई राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. जबकि, कई मैदानी इलाकों में लू चलने की चेतावनी दी गई है.

पश्चिमी विक्षोभ और निचले क्षोभमंडलीय स्तरों के चलते हवा का चक्रवाती बहाव देशभर में मौसम को बदल रहा है. दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं, मैदानी इलाकों में तेज लू चलने की चेतावनी दी गई है. मैदानी इलाकों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, गुजरात और दिल्ली में गर्म हवाएं परेशान करेंगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज 5 अप्रैल को देशभर के मौसम में बदलाव देखा जाएगा. आईएमडी के अनुसार मध्य और उससे सटे उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में मध्यम से तेज गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. 4 और 5 अप्रैल 2025 के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने के साथ-साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
हवा के चक्रवाती बहाव से बदल रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार मराठवाड़ा और उससे सटे मध्य महाराष्ट्र के ऊपर निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती बहाव बना हुआ है. इससे चलते दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश तक मौसम में बदलाव देखा जाएगा. उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती बहाव बना हुआ है. इसके चलते 4 और 5 अप्रैल को दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट बारिश की की संभावना है. मध्य भारत, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है.
इन इलाकों में बारिश की चेतावनी
पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है. झारखंड, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के साथ ही केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को साथ ही असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश का चेतावनी दी गई है.
8 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में चलेगी हीटवेव
4 से 8 अप्रैल के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग इलाकों में हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 4 से 9 अप्रैल के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हीट वेव चलेगी. इसके साथ ही गुजरात और पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में भी तापमान बढ़ेगा और गर्म हवाएं चलेंगी. कोंकण और गोवा में गर्म और मौसम रहने की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली एनसीआर में आज 5 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा. सतही हवाओं की गति 10-20 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है और यह बढ़कर 30 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दोपहर में हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से 20-25 किमी प्रति घंटे हो जाएगी.