उत्तर में ठंड, दक्षिण में लू का कहर- जानिए देशभर के मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में और बदलाव की संभावना जताई है, जिससे अलग-अलग इलाकों में तापमान के उतार-चढ़ाव जारी रहेंगे.

देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. एक ओर उत्तर भारत में शीतलहर जैसी ठंडी हवाएं लोगों को सिहरन का अहसास करा रही हैं, तो दूसरी ओर दक्षिण भारत के कई राज्यों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है, वहीं हिमालयी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है.
इसके उलट, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में लू का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में और बदलाव की संभावना जताई है, जिससे अलग-अलग इलाकों में तापमान के उतार-चढ़ाव जारी रहेंगे. आइए जानते हैं देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
दिल्ली-NCR में सर्द हवा, तापमान गिरा
दिल्ली और आसपास के इलाकों में 4 मार्च से तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंडक का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 मार्च को न्यूनतम तापमान 11°C और अधिकतम तापमान 26°C रह सकता है. हवाओं की गति 20-30 किमी/घंटा तक हो सकती है, जिससे सुबह और रात में ठंड महसूस होगी.
पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश जारी
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. स्काईमेट के अनुसार, 10 मार्च तक यहां रुक-रुक कर बर्फबारी जारी रह सकती है. इससे तापमान और गिरेगा, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
मैदानी इलाकों में हल्के बादल, लेकिन दिन में धूप
हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह शाम हल्की ठंड बनी हुई है, लेकिन दिन में अच्छी धूप निकल रही है. 5 से 8 मार्च तक इन इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, जिससे दिन का तापमान बढ़ सकता है. हालांकि, 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने से मौसम फिर बदल सकता है.
उत्तर भारत में जहां ठंड का दौर है, वहीं दक्षिण भारत में गर्मी बढ़ने लगी है. महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में तापमान चढ़ने लगा है. केरल में भीषण गर्मी को देखते हुए लू का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.