अगले 48 घंटों में बदल सकता है मौसम, इन 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और गोवा में मौसम के बदलने का अलर्ट जारी किया है.

अगले 48 घंटों में बदल सकता है मौसम, इन 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट
Noida | Published: 4 Mar, 2025 | 02:49 PM

देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है. कहीं गर्मी बढ़ रही है, तो कहीं ठंडी हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और गोवा में मौसम के बदलने का अलर्ट जारी किया है.

उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी संभावना जताई गई है. पहाड़ी इलाकों में तेज हवाएं और बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है. इसलिए, इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

तटीय इलाकों में उमस और गर्मी बरकरार

कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में अगले कुछ दिनों तक गर्मी और उमस का असर बना रहेगा. IMD के अनुसार, 4 से 7 मार्च के बीच इन इलाकों में तापमान बढ़ने के आसार हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को तेज धूप से बचने, पर्याप्त पानी पीने और बाहर जाने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी है.

9 मार्च से फिर बदलेगा मौसम

IMD के मुताबिक, 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है. इसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में फिर से बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

किसानों और यात्रियों के लिए ज़रूरी अलर्ट

मौसम में इस बदलाव का असर किसानों पर भी पड़ सकता है. बारिश और बर्फबारी के कारण खेतों में जलभराव हो सकता है और फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. वहीं, हिमालयी इलाकों में यात्रा करने वाले लोगों को भी अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि तेज हवाएं, बारिश और बर्फबारी से रास्ते खतरनाक हो सकते हैं.

Topics: