यूपी समेत मैदानी इलाकों में चलेगी हीटवेव, दिल्ली में पारा 42 डिग्री तक चढ़ने का अलर्ट
गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में भयंकर लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, तमिलनाडु, केरल और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है.

देश के उत्तरी हिस्सों और मैदानी इलाकों में तापमान में भीषण बढ़ोत्तरी की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज 7 अप्रैल 2025 को गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में भयंकर लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, तमिलनाडु, केरल और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है.
इन इलाकों में आंधी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि आज 7 अप्रैल को पूर्वोत्तर असम और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती बहाव बना हुआ है. इसके चलते दक्षिण के राज्यों केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, असम, मेघालय में छिटपुट बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी छिटपुट बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
यूपी, राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने आज 7 अप्रैल को गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र और भुज में सर्वाधिक तापमान जाने का अलर्ट जारी किया गया है. सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ इलाकों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार होने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने कहा है पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में हीटवेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 6 से 8 अप्रैल तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, पंजाब में हीटवेव का असर दिखेगा. इसके साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर में झुलसाएगी गर्मी
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 7 अप्रैल को दिल्ली एनसीआर में आसमान साफ रहेगा. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में तेज लू और हीटवेव का अटैक देखा जा सकता है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. दोपहर में हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच दक्षिण-पश्चिम दिशा से चलेंगी. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बाहर निकलते वक्त हीटवेव से बचने के लिए उपाय करके चलें.