Monsoon 2025: मॉनसून में न्यूट्रल रहेगा अल नीनो, जानिए कहां होगी कम बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि इस बार मॉनसून सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. बिहार और उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर भी अनुमान जारी किए गए हैं.

Monsoon 2025: मॉनसून में न्यूट्रल रहेगा अल नीनो, जानिए कहां होगी कम बारिश
नई दिल्ली | Updated On: 15 Apr, 2025 | 05:18 PM

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि इस बार मॉनसून सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. दक्षिण पश्चिम मॉनसून की बारिश सामान्य से ज्यादा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञानियों ने कहा कि इस बार अल नीनो न्यूट्रल स्थिति में बने रहने की संभावना है. इसके चलते बारिश के पैटर्न में ज्यादा बदलाव नहीं देखा जाएगा. कहा गया है कि बिहार और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग 15 अप्रैल 2025 को दक्षिण-पश्चिम मानसून 2025 का दीर्घावधि पूर्वानुमान जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के उप महाप्रबंधक डॉ. एम. महापात्रा ने कहा कि अल नीनो की स्थिति न्यूट्रल रहेगी. वैज्ञानिकों ने कहा कि इस साल 2025 के दौरान पूरे देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून जून से सितंबर अवधि में बारिश सामान्य से अधिक (दीर्घावधि औसत (LPA) का 104 फीसदी से अधिक) होने की संभावना है.

बिहार और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में कम होगी बारिश

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून 2025 में बारिश सामान से ज्यादा होने का अनुमान है. पूर्वोत्तर राज्यों के ज्यादातर इलाकों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही बिहार और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी सामान्य से कम बारिश का अनुमान है.

मॉनसून सीजन के दौरान उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश रहने का अनुमान जताया गया है.

अल नीनो न्यूट्रल रहेगा, जानिए इससे क्या होगा

इस मॉनसून सीजन में अल नीनो के न्यूट्रल रहने की संभावना जताई गई है. इसका मतलब है कि बारिश के पैटर्न में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि   अल नीनो जब ज्यादा एक्टिव होता है तो देखा जाता है कि जहां ज्यादा बारिश होती है वहां बारिश कम दर्ज की जाती है.  अलनीनो के एक्टिव रहने से वैश्विक मौसम पैटर्न में बदलाव आते हैं, जिससे कुछ क्षेत्रों में अधिक बारिश होती है और कुछ में सूखा पड़ता है. लेकिन, इस बार अल नीनो न्यूट्रल रहने की भविष्यवाणी की गई है.

 

Published: 15 Apr, 2025 | 03:16 PM

Topics: