तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोत्तरी, इन इलाकों में बारिश और आंधी का अलर्ट

दिल्ली में 28 मार्च के दौरान आकाश साफ रहेगा और तेज हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोत्तरी, इन इलाकों में बारिश और आंधी का अलर्ट
Noida | Updated On: 28 Mar, 2025 | 03:53 PM

भारत में मार्च के महीने में मौसम में लगातार बदलाव देख सकते हैं. इस बार 28 से 31 मार्च के बीच कुछ महत्वपूर्ण मौसम परिवर्तन होने की संभावना है. बारिश, धूल भरी हवाएं और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण हर क्षेत्र में अलग-अलग मौसम देखने को मिल सकता है. चलिए जानते हैं, इस दौरान भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम कैसा रहेगा.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbances) आमतौर पर भारतीय उपमहाद्वीप को प्रभावित करता है. फिलहाल एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पूर्वी पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के ऊपर स्थित है. जिसके कारण 28 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, साथ ही तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) और गरज-चमक का अनुभव होगा.

साथ ही, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी गरज और बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी. 28 और 29 मार्च को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

धूल भरी हवाएं

धूल भरी हवाएं

28 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, और चंडीगढ़ में तेज हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चल सकती हैं. वहीं, पश्चिम राजस्थान में 28 मार्च को धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है, जो 20-30 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती हैं. इन हवाओं के चलते गर्मी का अहसास भी हो सकता है.

तापमान में उतार-चढ़ाव

मौसम के साथ-साथ तापमान में भी बदलाव होगा. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी, लेकिन फिर तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. वहीं, मध्य भारत में भी तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी, जिसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

गर्मी और उष्ण लहर का असर

28 से 30 मार्च के बीच, आंतरिक ओडिशा के कुछ हिस्सों में उष्ण लहर की स्थिति बन सकती है, इस के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे भी अधिक तक पहुंच सकता है. इसके अलावा, 28 से 31 मार्च तक तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और गुजरात के तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र मौसम रहेगा, जिससे लोग ज्यादा गर्मी और उमस महसूस कर सकते हैं.

दिल्ली/एनसीआर में मौसम का हाल

दिल्ली में 28 मार्च के दौरान आकाश साफ रहेगा और तेज हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से 20-30 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी, जो शाम और रात में भी बनी रहेंगी.

Published: 28 Mar, 2025 | 07:19 AM

Topics: