देश के इन हिस्सों में झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली-पंजाब-यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान अगले 24 घंटों में स्थिर रहेगा, लेकिन इसके बाद 3 दिनों तक 2-3 डिग्री की गिरावट और फिर अगले 3 दिनों में इतनी ही वृद्धि देखने को मिलेगी.

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. कहीं तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है तो कहीं लू और गर्म रातों की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 19 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक देशभर में अलग-अलग मौसमीय घटनाओं के बारे में जानकारी दी है. आइए जानते हैं कहां कैसा रहेगा मौसम.
उत्तर भारत में आंधी-बारिश के आसार
इस समय उत्तर भारत में मौसम बदल रहा है क्योंकि यहां पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। दरअसल, उत्तरी ईरान और उसके पास के इलाके में आसमान के बीच के स्तर पर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। साथ ही, दक्षिण पंजाब के ऊपर भी निचले स्तर पर ऐसा ही एक चक्रवाती सिस्टम बना है।
इन दोनों सिस्टमों के असर से 19 से 21 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 और 20 अप्रैल को तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटा) चलेंगी. 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और यूपी का मौसम
19 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में तेज धूल भरी आंधी और गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटा रह सकती है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 19 से 20 अप्रैल के बीच आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हवा की गति 70 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है.
सक्रिय हैं मौसमी सिस्टम
उत्तर प्रदेश, उत्तर बांग्लादेश और असम के ऊपर भी ऊपरी वायु चक्रवातीय परिसंचरण बने हुए हैं. साथ ही, द्रोणिकाएं भी बनी हैं जो दक्षिण पंजाब से झारखंड, उत्तर महाराष्ट्र और मध्य असम तक फैली हैं. इन मौसम प्रणालियों के कारण अगले 5 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली, तेज हवाओं (40-60 किमी प्रति घंटा) के साथ बारिश की संभावना है.
19 अप्रैल को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा और झारखंड के कई जिलों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें और ओलावृष्टि की चेतावनी है.
तापमान कहां बढ़ेगा, कहां घटेगा
उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान अगले 24 घंटों में स्थिर रहेगा, लेकिन इसके बाद 3 दिनों तक 2-3 डिग्री की गिरावट और फिर अगले 3 दिनों में इतनी ही वृद्धि देखने को मिलेगी. मध्य भारत में तापमान अगले 5 दिनों में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है. बिहार और झारखंड में 3-5 डिग्री और ओडिशा व बंगाल में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
गुजरात में अगले 24 घंटों में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन फिर तापमान में पहले गिरावट और बाद में वृद्धि हो सकती है. महाराष्ट्र में 3 दिनों बाद तापमान में गिरावट का अनुमान है.
राजस्थान और गुजरात में गर्मी का कहर
राजस्थान में 19 अप्रैल को कई जगहों पर लू चलेगी, वहीं कुछ जगहों पर गंभीर लू की स्थिति भी बन सकती है. सौराष्ट्र और कच्छ में भी लू चलने की संभावना है. मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में 19 से 21 अप्रैल तक मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा. गुजरात में भी 22 से 24 अप्रैल तक गर्म और नमी वाला मौसम रहने की संभावना है.
राजस्थान में 19 अप्रैल को रात में भी गर्मी बनी रहेगी, जिससे राहत की उम्मीद नहीं है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का बदलाव
19 अप्रैल 2025- शाम को बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी, धूल भरी आंधी और करीब 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और 25 से 27 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) के बीच रहेगा.
20 अप्रैल 2025- आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दिनभर 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. तापमान 36 से 38 डिग्री (अधिकतम) और 24 से 26 डिग्री (न्यूनतम) रहने की संभावना है.