राजस्थान-गुजरात में भयंकर गर्मी की लहर, आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने मौसम की स्थिति पर कहा कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है, जो सामान्य से 3 से 7 डिग्री से ऊपर है.

पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के बहाव से देश में भयंकर गर्मी और बारिश के साथ आंधी का मौसम देखा जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है पश्चिमी भारत में तापमान में हर दिन बढ़ोत्तरी के चलते भयंकर गर्मी और हीटवेव देखी जा रही है. इसके साथ ही हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और विदर्भ में हीटवेव के साथ लू का कहर देखा जाएगा. आज 8 अप्रैल को तापमान में औसतन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहने और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की चेतावनी जारी की गई है.
बंगाल की खाड़ी में दबाव से बदल रही मौसम की स्थिति
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज 8 अप्रैल को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में एक ऊपरी हवा के चक्रवाती बहाव के चलते दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके नतीजे में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और उसके बाद अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. इस बहाव का असर दक्षिण तमिलनाडु, पूर्वी बिहार से उत्तरी तेलंगाना तक देखा जा रहा है.
बिहार समेत इन राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट
इस स्थिति के चलते तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल में आज 8 अप्रैल को गरज चमक और तेज हवाओं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही हल्की बारिश की संभावना है. कर्नाटक में 8-9 अप्रैल के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 8-11 अप्रैल के दौरान असम और मेघालय, बिहार में 8 अप्रैल और झारखंड में 8-9 अप्रैल को ओले गिरने की चेतावनी दी गई है. 8 अप्रैल 2025 से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इससे जम्मू-कश्मीर लद्दाख में गरज, बिजली और तेज हवाओं की गति 40-50 किमी प्रति घंटे के साथ छिटपुट हल्की बारिश की संभावना है. 8-11 अप्रैल के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट बारिश का अलर्ट है.
इन इलाकों के दिन के साथ रातें भी गर्म होंगी
गुजरात में भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 8-9 अप्रैल के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति रहेगी. 8-10 अप्रैल के दौरान पश्चिम राजस्थान में कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति की संभावना है. आज हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 8 से 10 अप्रैल तक लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गर्म रात की स्थिति होने की संभावना है.
बाड़मेर में तापमान 45 के पार, चलेगा लू
राजस्थान में जयपुर स्थित मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने मौसम की स्थिति पर कहा कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है, जो सामान्य से 3 से 7 डिग्री से ऊपर है. पिछले 24 घंटे में बाड़मेर में सबसे ज्यादा तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. फिलहाल पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है और दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. राजस्थान में हीटवेव का यह दौर अगले 3-4 दिन तक जारी रहेगा.
दिल्ली में दोपहर सबसे गर्म रहने का अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में हर दिन तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. बीते दिन 7 अप्रैल को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42°C दर्ज किया गया. जबकि, आज 8 अप्रैल को सतही हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा से कम से कम 10 किमी प्रति घंटा की गति से चलने की संभावना है. शाम को हवाओं की गति 12 किमी प्रति घंटा तक पहुंचेगी. इस वजह से दिल्ली में अधिकांश स्थानों पर लू और गर्म हवा चलने की चेतावनी दी गई है. अधिकतम तापमान में 2 डिग्री का इजाफा दर्ज किया जा सकता है. एक्सपर्ट ने दिल्ली के लोगों को दिन में बाहर निकलने से पहले छाता लेकर और मुंह ढंककर निकलने की सलाह दी गई है और शरीर की पानी जरूरत पूरी करते रहने का सुझाव दिया गया है.