किसानों के लिए आफत बन गई आंधी-बारिश, गेहूं की 10 फीसदी फसल चौपट
चक्रवाती हवाओं में बदलाव से मैदानी इलाकों में बीते दो दिनों से मौसम में तेजी से हो रहा बदलाव किसानों के लिए आफत बन गया है. आंधी, बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है. अनुमान है कि गेहूं की फसल को सर्वाधिक क्षति पहुंची है. कहा जा रहा है कि 10 फीसदी गेहूं बर्बाद हो गया है. आज 12 अप्रैल को झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई है. बिहार में आज कल के मुकाबले आंधी बारिश में से लोगों को राहत मिली है. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में दिन भर रुक रुककर बादल दिखते रहे, लेकिन पहाड़ों में बर्फबारी के चलते हवा में नमी दर्ज की गई है.
गेहूं की 10 फीसदी फसल चौपट
चंडीगढ़ में आज 12 अप्रैल को फिर से आंधी चलने के बाद बारिश दर्ज की गई और कई जगहों पर ओले गिरे. बीते दिन पंजाब समेत हरियाणा में आंधी बारिश के चलते गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है. कई जगह गेहूं के खेतों में पानी भर गया और खेत में कटी रखी फसल पानी में डूब गई. हरियाणा और पंजाब के किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश से गेहूं की 10 फीसदी फसल चौपट हो गई है. किसानों के लिए हवा भी आफत बन गई है, कई जगहों पर 80 से 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली हैं, जिससे फसलें खेत में लेट गई हैं.
चक्रवाती हवाओं से मैदानी राज्यों में बदला मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवाती हवाओं में बदलाव से मैदानी इलाकों में बीते दो दिनों से मौसम में विपरीत बदलाव देखा जा रहा है. इसी के चलते आंधी और बारिश के साथ ही ओले गिर रहे हैं और आसमान बिजली भी चमक रही है. आज 12 अप्रैल को झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई है. बिहार में आज कल के मुकाबले आंधी बारिश में से लोगों को राहत मिली है. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में दिन भर रुक रुककर बादल दिखते रहे, लेकिन पहाड़ों में बर्फबारी के चलते हवा में नमी दर्ज की गई है.
दो दिन से आंधी बारिश के बाद राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी
राजस्थान के जयपुर में IMD केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक भागों में तेज आंधी और बारिश रिपोर्ट की गई है. आज 12 अप्रैल को भरतपुर संभाग और जयपुर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. मौसम विज्ञानी ने कहा कि कल यानी 13 अप्रैल से राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में मौसम मुख्यत शुष्क रहेगा और तापमान में फिर से 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.