पूर्वोत्तर भारत में आज तेज बारिश का अलर्ट, जानिए यूपी-राजस्थान समेत बाकी इलाकों का मौसम
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगेगा. 18 से 20 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 15 से 20 अप्रैल 2025 तक देशभर में मौसम को लेकर अहम अपडेट जारी किया है. कई राज्यों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की चेतावनी है, वहीं कुछ हिस्सों में तेज गर्मी और लू का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम, और किन इलाकों में सतर्क रहना जरूरी है.
पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश का दौर
पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम का मिजाज काफी बदला-बदला रहेगा. बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम जैसे इलाकों में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है.
15 अप्रैल को ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी है, वहीं 16 से 18 अप्रैल के बीच असम और मेघालय में भारी बारिश होगी और 17 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी तेज बारिश हो सकती है. साथ ही झारखंड में 15 अप्रैल को ओलावृष्टि का भी खतरा है. वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में तेज़ आंधी (50-60 किमी/घंटा) चलने की संभावना है.
दक्षिण भारत में भी बारिश
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और पुडुचेरी जैसे दक्षिणी राज्यों में भी मौसम बिगड़ सकता है. यहां अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. खासकर केरल और माहे में गरज-चमक के साथ 50 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
हिमालयी राज्यों में ओलावृष्टि की आशंका
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगेगा. 18 से 20 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि यह विक्षोभ 18 और 19 अप्रैल को सबसे ज्यादा सक्रिय रहेगा. वहीं मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है.
तापमान में बढ़ोतरी
उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. मध्य और पश्चिमी भारत में भी तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. हालांकि देश के बाकी हिस्सों में तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा, लेकिन गर्मी के तेवर साफ नजर आएंगे.
राजस्थान, गुजरात और पंजाब में लू
राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में लू का प्रकोप रहेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि 15 से 19 अप्रैल के बीच राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में लू और भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी. गुजरात में भी 17 अप्रैल तक गर्म और उमस भरे दिन सताएंगे.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
राजधानी दिल्ली में 15 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा, लेकिन दिनभर तेज हवाएं चल सकती हैं. तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. 16 अप्रैल को तापमान और भी ऊपर जाएगा. कुछ इलाकों में लू की स्थिति बन सकती है और शाम के बाद बादल घिरने की संभावना है.