अगले 4 दिन आएगी आंधी, बरसेंगे बादल लेकिन इन राज्यों में बढ़ेगी गर्मी
Weather Report: 18 मार्च से पूर्वी भारत के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, ओडिशा के आंतरिक इलाकों में अभी भी गर्मी का असर बना रह सकता है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों में आने वाले दिनों में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. कहीं तेज आंधी और बारिश होगी, तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी से भीषण गर्मी पड़ेगी. खासतौर पर पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बारिश और आंधी का असर दिखेगा, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी रहने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि कैसा रहने वाला है, देश का मौसम?
पूर्वी भारत में राहत की उम्मीद
अच्छी खबर यह है कि 18 मार्च से पूर्वी भारत के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, ओडिशा के आंतरिक इलाकों में अभी भी गर्मी का असर बना रह सकता है. 19 से 23 मार्च के बीच पूर्वी मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसमें आंधी, बिजली और तेज हवाएं भी शामिल होंगी. 20 और 21 मार्च को इन मौसमी घटनाओं की तीव्रता और अधिक हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी
अगर आप पूर्वोत्तर भारत में रहते हैं, तो आपको भी बदलते मौसम का सामना करना पड़ सकता है. अगले पांच दिनों में यहां आंधी, तेज हवाएं और हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. खासकर 17 मार्च को अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
तापमान में उतार-चढ़ाव के संकेत
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. वहीं, पूर्वी भारत में तापमान अगले तीन दिनों तक स्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद इसमें 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. देश के अन्य हिस्सों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
गर्मी का असर ओडिशा के आंतरिक इलाकों में 17 मार्च से तेज होने की संभावना है. वहीं, झारखंड, विदर्भ और उत्तरी तेलंगाना में 18 मार्च को भीषण गर्मी महसूस की जा सकती है. गुजरात के तटीय क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा. साथ ही, कोंकण, गोवा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 17 से 19 मार्च के बीच ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है.
दिल्ली-NCR का मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 18 से 20 मार्च के दौरान मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिलेगी.
18 मार्च 2025: सुबह के समय हल्की धुंध हो सकती है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिन में हवाएं 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं.
19 मार्च 2025: हल्के बादल छाए रह सकते हैं और सुबह में धुंध होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा की गति दोपहर में 12-14 किमी/घंटा तक बढ़ सकती है.
20 मार्च 2025: गर्मी का असर और अधिक महसूस किया जा सकता है. अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दोपहर में हवा की गति 14-16 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है.