राजस्थान-पंजाब में आज चलेंगी गर्म हवाएं, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में आंधी का अलर्ट

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में वृद्धि हो सकती है.

राजस्थान-पंजाब में आज चलेंगी गर्म हवाएं, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में आंधी का अलर्ट
Noida | Updated On: 30 Mar, 2025 | 10:56 PM

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 31 मार्च से 3 अप्रैल के बीच विभिन्न राज्यों के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे, जैसे कि गरज, बिजली, तेज़ हवाएं और बारिश. IMD ने इन क्षेत्रों में विशेष रूप से लोगों को ध्यान देने की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का क्या हाल रहेगा.

इन राज्यों में बारिश और तेज हवाएं

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों में 31 मार्च से 3 अप्रैल के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. बारिश के साथ तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटा) चल सकती हैं, और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. खासकर 2 और 3 अप्रैल को कर्नाटक और केरल के अंदरूनी हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. तमिलनाडु और अन्य दक्षिणी राज्यों के लिए भी मौसम का मिज़ाज बिगड़ सकता है, जहां इन तारीखों के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में वृद्धि

उत्तर-पश्चिम भारत के हिस्सों में 31 मार्च से 2 अप्रैल तक तापमान में 5-7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. विशेष रूप से राजस्थान और पंजाब में गर्मी महसूस हो सकती है. इन राज्यों में अधिकतम तापमान के बढ़ने से लू के थपेड़े महसूस हो सकते हैं. तापमान में इस वृद्धि से स्थानीय जनता को कुछ असुविधा हो सकती है.

मध्य और पूर्वी भारत का मौसम

पश्चिमी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 1 से 3 अप्रैल के बीच गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से वहां के लोग भी तेज हवाओं का अनुभव कर सकते हैं. इन क्षेत्रों में भी बारिश के दौरान ओलावृष्टि की संभावना है, जिससे खेती-किसानी और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है.

भारी बारिश की संभावना

मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 1 और 2 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. इसके बाद, 2 और 3 अप्रैल को तटीय कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

पूर्वोत्तर राज्यों में गर्मी और आर्द्र मौसम

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 31 मार्च को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. असम, त्रिपुरा, और आसपास के क्षेत्रों में लू और आर्द्र मौसम की संभावना जताई जा रही है. इन क्षेत्रों में दिन के समय अधिक गर्मी और रात के समय उमस महसूस हो सकती है.

दिल्ली NCR का मौसम

दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में 31 मार्च और 1 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सुबह के समय हवाएं हल्की रफ्तार से चल सकती हैं, और दिन में यह थोड़ा तेज हो सकती हैं. हालांकि, शाम और रात के समय हवाओं की रफ्तार घट सकती है.

लू और गर्मी की चेतावनी

भारत के कुछ हिस्सों में लू और गर्मी का असर देखने को मिलेगा. 31 मार्च को पश्चिम बंगाल और सौराष्ट्र में लू चलने की संभावना है, वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, और कराईकल में 31 मार्च के दौरान गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है. खासकर, त्रिपुरा और अन्य तटीय क्षेत्रों में भी लू के थपेड़े महसूस हो सकते हैं, जिससे इन क्षेत्रों के लोग थोड़ी राहत महसूस कर सकते हैं.

Published: 31 Mar, 2025 | 07:00 AM

Topics: