दिल्ली-NCR में 40 के पार जाएगा पारा, पूर्वोत्तर राज्यों में आज होगी बारिश
उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में तापमान बढ़ने के संकेत हैं. उत्तर पश्चिम भारत में 18 अप्रैल तक तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है.

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की चाल तेजी से बदल रही है. कहीं काले बादल मंडरा रहे हैं, तो कहीं गर्म हवाएं लोगों को बेहाल कर रही हैं. किसानों के लिए ये समय बेहद संवेदनशील है, क्योंकि एक तरफ बारिश से फसलों को राहत मिल सकती है, तो दूसरी तरफ लू और आंधी से नुकसान भी हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश भर के लिए अगले पांच दिनों का जो पूर्वानुमान जारी किया है. तो आइए जानते हैं पूरे देश में मौसम का हाल.
तीन सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, इस समय तीन अहम सिस्टम एक्टिव हैं. पहला, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. दूसरा, पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर और तीसरा पूर्वी असम में भी ऐसा ही चक्रवाती सिस्टम बना है. इसके अलावा राजस्थान से लेकर मन्नार की खाड़ी, मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल और सिक्किम से ओडिशा तक ट्रफ लाइनों का असर भी मौसम को बदल रहा है.
इन मौसम प्रणालियों का प्रभाव देश के कई हिस्सों में दिखने वाला है. खासकर पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है.
पूर्वी और उत्तर-पूर्व भारत में बारिश
अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश जैसे इलाकों में बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 17 अप्रैल को बिहार में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. असम और मेघालय में 17 और फिर 20 से 22 अप्रैल के बीच गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. पश्चिम बंगाल और गंगा क्षेत्र के बिहार में 17-18 अप्रैल को भी मौसम बिगड़ सकता है.
दक्षिण भारत में गरज और तेज हवाएं
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में भी बादल सक्रिय हैं. अगले कुछ दिनों तक यहां गरज-चमक, बिजली गिरने और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. केरल और माहे में तो 17 से 19 अप्रैल के बीच काफी व्यापक हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है.
हिमालयी राज्यों में आएगा तूफानी बदलाव
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में 18 से 20 अप्रैल के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बदलाव आने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के इलाकों में आंधी, तेज हवाएं, बिजली और ओलावृष्टि हो सकती है. 18 और 19 अप्रैल को इन राज्यों में कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है.
मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 18 से 20 अप्रैल के बीच तेज हवाएं चलेंगी और कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. 17 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
गर्मी का कहर
उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में तापमान बढ़ने के संकेत हैं. उत्तर पश्चिम भारत में 18 अप्रैल तक तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि इसके बाद 3-4 दिनों में इसमें कुछ गिरावट आ सकती है. मध्य भारत में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. महाराष्ट्र और गुजरात में भी अगले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ेगी.
लू और गर्म रातें
पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 17 से 19 अप्रैल तक लू चलने की आशंका है. कुछ जगहों पर भीषण गर्म हवाएं भी चल सकती हैं. उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में गर्म रातें लोगों की नींद उड़ा सकती हैं. केरल और माहे में भी उमस भरा मौसम लोगों को परेशान करेगा.
दिल्ली-NCR का हाल कैसा रहेगा?
17 अप्रैल को दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे. दिन का तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस और रात का 24 से 26 डिग्री तक रह सकता है. हवाएं दिन में दक्षिण-पूर्व दिशा से चलेंगी और शाम होते-होते उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर मुड़ जाएंगी. 18 अप्रैल के इस दिन हवाएं और तेज चलेंगी, 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से, जो कुछ झोंकों में 40 तक पहुंच सकती है. तापमान लगभग 39 से 41 डिग्री और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री के बीच रहेगा.