बिहार-यूपी, दिल्ली में और बढ़ेगा तापमान, जानिए आज किन राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट

26 से 29 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत के इलाकों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

बिहार-यूपी, दिल्ली में और बढ़ेगा तापमान, जानिए आज किन राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट
नई दिल्ली | Updated On: 25 Apr, 2025 | 08:36 AM

देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. एक ओर जहां कुछ इलाकों में तेज आंधी, बिजली और भारी बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं दूसरी ओर कई राज्यों को तेज गर्मी और लू का सामना करना पड़ सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न हिस्सों के लिए अगले सात दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. आइए जानते हैं इस हफ्ते मौसम किस करवट लेगा.

पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश और आंधी की संभावना

उत्तर बांग्लादेश और असम के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती प्रभाव बना हुआ है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक एक उत्तर-दक्षिण दिशा की द्रोणिका रेखा भी सक्रिय है. इन दोनों प्रणालियों के चलते अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.

विशेष रूप से 25 से 27 अप्रैल के बीच असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 25-26 अप्रैल को झमाझम बारिश हो सकती है. 26 अप्रैल को असम और मेघालय में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है.

दक्षिण भारत में बिजली भारी बारिश के आसार

कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भी अगले कुछ दिनों में बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. 28 और 29 अप्रैल को केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

पूर्वी भारत और मध्य भारत में भी बदलेगा मौसम

26 से 29 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत के इलाकों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. 27 और 28 अप्रैल को झारखंड में ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है, जबकि 28 अप्रैल को ओडिशा में भी ओले गिर सकते हैं.

बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी गरज के साथ बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

कई इलाकों में लू की चेतावनी

देश के कई राज्यों में दिन का तापमान बढ़ने वाला है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. उत्तर प्रदेश में पहले गर्मी बढ़ेगी और फिर तापमान थोड़ा गिर सकता है.

वहीं गुजरात, मध्य भारत और पूर्वी भारत में अगले कुछ दिनों में तापमान में बहुत अधिक बदलाव नहीं होगा, लेकिन 3-5 डिग्री की गिरावट हो सकती है.

लू, गर्म रातें और उमस भरे मौसम की चेतावनी

25 से 30 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है.

गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और तेलंगाना में गर्म रातों की स्थिति बनी रह सकती है. गुजरात, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा जैसे इलाकों में गर्म और उमस भरा मौसम बना रह सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम रहेगा गर्म

25 अप्रैल 2025 को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में लू चल सकती है. अधिकतम तापमान 41-43°C और न्यूनतम तापमान 22-24°C के आसपास रहने की संभावना है. हवाएं 10-20 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी, कुछ झोंकों में 30 किमी प्रति घंटे तक जा सकती हैं.

26 अप्रैल 2025 को भी दिन में मौसम गर्म रहेगा, हालांकि शाम के समय आंशिक बादल छा सकते हैं. अधिकतम तापमान 41-43°C और न्यूनतम तापमान 23-25°C के बीच रह सकता है. सतही हवाएं 10-20 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी.

Published: 25 Apr, 2025 | 07:20 AM

Topics: