अगले 3 दिनों में इन राज्यों में फिर पलटी मारेगा मौसम, आज बढ़ेगी गर्मी
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ मौसम हल्का गर्म रहने की आशंका है. आईएमडी के मुताबिक 21 मार्च तक राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में गर्मी और बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के अनुसार 19 मार्च यानी बुधवार से ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में गर्मी की वर्तमान स्थिति कम होने की संभावना है. वहीं पश्चिम बंगाल, गुजरात और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ सकती है. पूर्वी भारत में भी हल्की और तेज बारिश का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां हल्की धुंध और तेज हवाओं के साथ मौसम हल्का गर्म रहने की आशंका है. आईएमडी के मुताबिक 21 मार्च तक राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच तो न्यूनतम 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगी. जबकि 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है.
इन राज्यों में होगी बारिश!
आईएमडी के अनुसार 20 से 23 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा सहित भारत के पूर्वी मध्य और आसपास के पूर्वी हिस्सों में गरज, बिजली, तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं 20 से 23 मार्च के दौरान पूर्वी मध्य भारत में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान के साथ छिटपुट से लेकर तेज बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के असर से 19 से लेकर 22 मार्च तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ में बारिश के आसार हैं.
यहां चलेंगी तेज हवाएं
20-22 मार्च के बीच गंगा के मैदानी इलाकों जिसमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा आते हैं, वहां 40-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. वहीं, मध्य भारत और महाराष्ट्र में अगले पांच दिनों में तापमान में करीब 4 डिग्री तक गिरावट देखी जा सकती है. अगर पूर्वी भारत की बात करें तो यहां पर तापमान में तीन से पांच डिग्री तक गिरावट की आशंका है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज, बिजली और तेज हवाओं (गति 30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से छिटपुट हल्की मध्यम वर्षा होने की आशंका जताई गई है.
गुजरात से लेकर कर्नाटक तक बढ़ेगी उमस
गुजरात में अगले चार दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन उसके बाद 2 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ सकता है. आईएमडी ने 18 से 20 मार्च तक उत्तरी कर्नाटक में भी लू चलने की आशंका जताई गई है. गुजरात के तटीय इलाकों और उत्तरी कर्नाटक में अगले पांच दिनों तक मौसम के उमस भरा रहने की आशंका है.