तेज आंधी और बिजली गिरने का खतरा, बिहार सहित इन राज्यों में अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 8 से 10 मार्च के बीच बिहार और अन्य मैदानी इलाकों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

तेज आंधी और बिजली गिरने का खतरा, बिहार सहित इन राज्यों में अलर्ट जारी
Noida | Published: 8 Mar, 2025 | 10:48 AM

बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 8 से 10 मार्च के बीच बिहार और अन्य मैदानी इलाकों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि दोपहर में तेज धूप गर्मी का एहसास करा रही है. आइए जानते हैं देशभर में मौसम का हाल.

बिहार में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के कई जिलों में 8 से 10 मार्च के बीच तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. खासकर मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बांका, किशनगंज, सुपौल, अररिया, कटिहार और जमुई जैसे इलाकों में खराब मौसम को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खुले स्थानों पर जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. सुबह-शाम हल्की ठंड बनी हुई है, लेकिन दोपहर में तेज धूप गर्मी का एहसास करा रही है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, 9 और 10 मार्च को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी.

पहाड़ों पर फिर होगी बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है. IMD के अनुसार, 9 से 12 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. इस बदलाव से मैदानी इलाकों में भी ठंडक बनी रहेगी.

मुंबई और तमिलनाडु में लू की संभावना

उत्तर भारत में जहां बारिश और ठंडक का असर रहेगा, वहीं देश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, मुंबई में 8 से 11 मार्च के बीच तापमान 37 डिग्री से अधिक पहुंच सकता है, जिससे लू जैसी स्थिति बन सकती है. इसके अलावा, तमिलनाडु में भी तापमान में अचानक वृद्धि होगी और अगले कुछ दिनों में वहां भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.

किसानों और आम जनता के लिए सुझाव

खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें और आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय करें. किसान तेज आंधी और बारिश के दौरान खेतों में काम करने से बचें. वहीं दिल्ली-एनसीआर और अन्य प्रभावित इलाकों में जरूरी काम हो तो ही घर से निकलें. जबकि लू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी जाती है.

Topics: