राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट तो गुजरात में चढ़ेगा पारा, आज इन राज्यों में बरसेंगे बादल
राजस्थान में आने वाले दिनों में तेज गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं. 16 से 18 अप्रैल के बीच पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में लू चल सकती है.

गर्मी का मौसम धीरे-धीरे अपने उफान पर पहुंच रहा है और मौसम की चाल हर दिन कुछ नया दिखा रही है. राजस्थान के कुछ इलाकों में जहां हीटवेव ने लोगों को बेहाल कर दिया है, वहीं देश के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताजा चेतावनियां और पूर्वानुमान सभी किसानों, नागरिकों और प्रशासन के लिए बेहद अहम हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं कैसा रहेगाा देश का मौसम.
राजस्थान में हीटवेव का तांडव
राजस्थान में आने वाले दिनों में तेज गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं. 16 से 18 अप्रैल के बीच पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में लू चल सकती है, वहीं कुछ जगहों पर यह लू काफी तीव्र हो सकती है. रात में भी राहत नहीं मिलेगी, क्योंकि गर्म रातों का असर महसूस किया जा सकता है. पूर्वी राजस्थान में भी 16 से 18 अप्रैल के बीच कुछ हिस्सों में लू का असर रहेगा.
गुजरात में बढ़ेगा तापमान, सावधानी जरूरी
गुजरात राज्य में भी गर्मी का पारा चढ़ने वाला है. 17 अप्रैल तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. इसके बाद तापमान कुछ गिर सकता है, लेकिन तब तक गर्म हवाएं और उमस लोगों को परेशान कर सकती हैं. 16 से 17 अप्रैल के बीच गुजरात के कई इलाकों में गर्म और आर्द्र मौसम रहेगा.
पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत में होगी बारिश
जहां एक तरफ देश के कुछ हिस्से झुलसाने वाली गर्मी का सामना कर रहे हैं, वहीं पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत में बारिश का मौसम दस्तक दे चुका है. 16 से 19 अप्रैल तक असम, मेघालय, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मणिपुर और नागालैंड जैसे राज्यों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.
दक्षिण भारत में मौसम
तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के हिस्सों में भी अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 16 और 17 अप्रैल को केरल में भी तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जो किसानों के लिए कुछ राहत की खबर हो सकती है.
पश्चिमी हिमालय में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 18 से 20 अप्रैल के बीच एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. इस दौरान इन इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. यह बदलाव न केवल पर्यटकों बल्कि पहाड़ी इलाकों के किसानों के लिए भी अहम है.
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी रहेगी काबू
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन मौसम लगभग साफ रहेगा, हालांकि दोपहर के समय बादल हल्की दस्तक दे सकते हैं. 16 अप्रैल को तापमान 38 से 40 डिग्री और 17 अप्रैल को 39 से 41 डिग्री तक पहुंच सकता है. दिन में गर्म हवाएं और रात में गर्म मौसम बना रहेगा.