मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में प्रचंड गर्मी का अलर्ट, देश के इन हिस्सों में होगी बारिश
दिल्ली और आसपास के इलाकों में 10 और 11 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ हल्की बारिश और 50 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. एक ओर जहां बारिश, ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं ने दस्तक दी है, वहीं दूसरी ओर हीटवेव का असर भी कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में चेतावनी जारी की है. आइए जानते हैं किस क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम.
इन राज्यों में होगी बारिश
पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय है, जो अगले 12 घंटों में उत्तर की ओर बढ़ेगा. इसके असर से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में आज और कल गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वोत्तर भारत में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर भारत में ओलावृष्टि और तेज हवाएं
मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 10 और 11 अप्रैल के दौरान ओलावृष्टि, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी चल सकती है.
गर्म और उमस से परेशान होंगे ये इलाके
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और गर्म हवाओं का दौर जारी है. 10 से 15 अप्रैल के बीच इन इलाकों में दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म रहने वाली हैं. कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली और आसपास के इलाकों में 10 और 11 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ हल्की बारिश और 50 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज हो सकती है, फिर भी गर्मी से पूरी राहत नहीं मिलेगी. अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा
उत्तर-पश्चिम भारत, गुजरात और महाराष्ट्र में अगले 24 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. वहीं, पश्चिम भारत में अगले कुछ दिनों में हल्की ठंडक का अहसास हो सकता है.