Facebook Instagram Twitter LinkedIn

यूपी-एमपी समेत 12 राज्यों में हीटवेव का कहर, पूर्वोत्तर में आंधी-बारिश का अलर्ट

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 7 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. गुजरात में हालांकि ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा.

यूपी-एमपी समेत 12 राज्यों में हीटवेव का कहर, पूर्वोत्तर में आंधी-बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली | Published: 24 Apr, 2025 | 07:14 AM

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए अगले 7 दिनों का ताजा पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की है. यह अलर्ट बारिश, बिजली, लू और तापमान में बदलाव से जुड़ा है. आइए जानते हैं कि देश में किस राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है.

पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और तूफानी हवाओं का असर

IMD के अनुसार, इस समय कई मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं. पूर्वी बिहार और असम के ऊपर चक्रवाती हवाओं का दबाव है. इसके कारण अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में जैसे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना है.

24 से 27 अप्रैल तक असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 24 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और 26 अप्रैल को फिर से असम-मेघालय में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है.

दक्षिण भारत में गरज के साथ बौछारें

कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में भी अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यहां भी गरज, बिजली और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. किसानों और स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे बारिश और बिजली से सतर्क रहें.

झारखंड में ओलावृष्टि का खतरा

पूर्वी भारत में 26 से 28 अप्रैल के बीच बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. खासकर झारखंड में 27 अप्रैल को ओले गिर सकते हैं. यह खबर खासकर किसानों के लिए अहम है जो अभी रबी फसल की कटाई या भंडारण में लगे हैं.

पश्चिमी हिमालय में फिर बदलेगा मौसम

24 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 24 से 26 अप्रैल तक हल्की बारिश, गरज और बिजली गिरने की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं.

गर्मी का कहर

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 7 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. गुजरात में हालांकि ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा. लेकिन पूर्वी भारत में 2 दिनों तक गर्मी बढ़ेगी और फिर 3-4 डिग्री की गिरावट संभव है.

लू, गर्म रात और उमस की चेतावनी

पश्चिमी और पूर्वी मध्य भारत के कई हिस्सों में 24 से 29 अप्रैल तक लू चल सकती है. पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दिल्ली-NCR जैसे इलाकों में दिन के समय तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है.

बिहार, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में गर्म रातें भी परेशान कर सकती हैं. वहीं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, कोंकण और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गर्मी के साथ उमस (ह्यूमिडिटी) भी बढ़ेगी.

दिल्ली में क्या रहेगा मौसम?

24 अप्रैल को दिल्ली का आसमान साफ रहेगा. दोपहर तक गर्म हवाएं चलेंगी और कुछ हिस्सों में लू का असर दिख सकता है. अधिकतम तापमान 41-43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. हवाएं पश्चिम से चलेंगी, जिनकी गति दोपहर में 18-20 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

25 अप्रैल को भी मौसम साफ रहेगा. हल्की हवा चलने के साथ ही कुछ स्थानों पर लू की स्थिति बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है.

Topics: