9 राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, पूर्वोत्तर भारत में 12 अप्रैल तक आंधी-बारिश की संभावना

देशभर के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. कहीं बारिश और ओले गिरने वाले हैं, तो कहीं लू और उमस लोगों को परेशान कर सकती है.

9 राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, पूर्वोत्तर भारत में 12 अप्रैल तक आंधी-बारिश की संभावना
नोएडा | Updated On: 8 Apr, 2025 | 10:59 PM

देशभर में मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है. जहां कुछ इलाकों में आंधी और बारिश की संभावना जताई जा रही है, वहीं कई राज्यों में लू और गर्म मौसम की चेतावनी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 9 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले मौसम को लेकर विस्तार से जानकारी दी है. देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग मौसमी सिस्टम एक्टिव हैं, जिससे आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

बंगाल की खाड़ी से उठ रहा है सिस्टम

दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब और मजबूत हो गया है. यह सिस्टम धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और 9 अप्रैल की सुबह यह एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर रुख करते हुए यह धीरे-धीरे कमजोर होगा.

दक्षिण भारत में बारिश और बिजली

इस मौसमी हलचल के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में 9 अप्रैल को गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इन इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं बिहार में आज ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है.

पूर्वोत्तर राज्यों में भी असर

असम और मेघालय में 9 और 10 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में 10 अप्रैल को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है. इस क्षेत्र में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय

देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना पैदा कर रहा है. जम्मू-कश्मीर में 9 अप्रैल को ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है.

तापमान में गिरावट और हीटवेव अलर्ट

हालांकि उत्तर-पश्चिम भारत, गुजरात और महाराष्ट्र में अभी तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है, लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. वहीं मध्य भारत में 3 दिनों तक मौसम लगभग एक जैसा रहेगा, जिसके बाद हल्की ठंडक आ सकती है.

लेकिन कुछ राज्यों में गर्मी अपने चरम पर होगी. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, विदर्भ, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 9 और 10 अप्रैल को लू चलने की संभावना है. कुछ जगहों पर भीषण लू का असर भी दिख सकता है. तमिलनाडु, केरल, कोंकण और गोवा में गर्म और उमस भरा मौसम बना रहेगा.

दिल्ली-NCR का हाल

राजधानी दिल्ली में 9 अप्रैल को दिनभर आसमान साफ रहेगा, लेकिन शाम से आंशिक बादल छा सकते हैं. लू की स्थिति बन सकती है, और तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. हवा की गति धीमी रहेगी, जिससे गर्मी और ज्यादा महसूस होगी.

10 अप्रैल को आसमान सामान्य रूप से बादल रहेंगे और तेज हवाएं चल सकती हैं. तापमान थोड़ा गिरकर 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हल्की राहत की उम्मीद है, लेकिन उमस और गर्मी बनी रहेगी.

Published: 9 Apr, 2025 | 07:00 AM

Topics: