देशभर में मौसम का मिजाज बदला, कहीं झमाझम बारिश, तो कहीं लू का कहर
दक्षिण भारत के राज्यों में भी मौसम का असर देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जिसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मार्च का महीना आते ही देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है. कहीं भारी बारिश हो रही है तो कहीं तेज गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में 13 मार्च को दिन के दौरान और 14 मार्च की सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान गरज और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं, जिससे स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
इसके अलावा, उत्तर भारत के कई राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदलेगा. 13 और 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि, दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में 13 मार्च को लू चलने का अनुमान है. इससे पहले 12 मार्च को भी इन इलाकों में गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया था.
तमिलनाडु में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट
दक्षिण भारत के राज्यों में भी मौसम का असर देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जिसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां हल्के तूफान के साथ अधिकतम सतही हवा की गति 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. इसके अलावा, कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. बीते दो दिनों से तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश देखी गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना बना हुआ है.
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
अरुणाचल प्रदेश में 13 से 15 मार्च के बीच गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही असम और मेघालय में भी तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. जबकि 13 से 15 मार्च तक ओडिशा में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है.
देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे इस बदलाव के कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. जहां लू चल रही है, वहां लोग धूप से बचें और भरपूर पानी पीकर खुद को हाइड्रेट रखें. वहीं, बारिश प्रभावित इलाकों में बिजली और तेज हवाओं से सतर्क रहना जरूरी है.