दिल्ली समेत 14 राज्यों में आज होगी बारिश, तापमान में होगी गिरावट
12 अप्रैल से शुरू होकर अगले कुछ दिनों तक देश के कई इलाकों में बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रह सकता है.

देशभर में एक साथ मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. जहां उत्तर भारत में अब तक की तपती गर्मी से लोग बेहाल थे, वहीं अब बादलों की दस्तक और हल्की बारिश ने कुछ राहत पहुंचाई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बादल, बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि, साथ ही लू और गर्म हवाओं की चेतावनी भी जारी की गई है. तो आइए जानते हैं देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
कैसे बदली मौसम की चाल?
इन दिनों देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है. इसका बड़ा कारण है उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ, जो लगभग 26 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70 डिग्री पूर्वी देशांतर के पास मौजूद है. इसके साथ ही, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में चक्रवाती हवाएं घूम रही हैं, जिससे आसमान में नमी बढ़ रही है.
इसके अलावा, एक द्रोणिका रेखा भी पश्चिमी राजस्थान से लेकर तटीय आंध्र प्रदेश तक फैली हुई है. इन सभी मौसमी प्रणालियों के कारण कई राज्यों में बादल, गरज, तेज हवाएं और हल्की बारिश देखने को मिल रही है. पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम प्रणाली सक्रिय है. असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और झारखंड से लेकर मध्य प्रदेश होते हुए बांग्लादेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जिसके कारण इन क्षेत्रों में बादल और बारिश देखी जा रही है.
इन राज्यों में बारिश और गरज
12 अप्रैल से शुरू होकर अगले कुछ दिनों तक देश के कई इलाकों में बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रह सकता है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ मध्यम से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 12 से 15 अप्रैल के बीच गरज-चमक और बारिश देखने को मिलेगी.
उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. केरल, माहे और लक्षद्वीप जैसे दक्षिणी हिस्सों में भी बिजली कडकने के साथ बारिश हो सकती है.
राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है, वहीं पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ में तेज हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटा) चलने की चेतावनी दी गई है.
ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग ने 12 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई है. यह खबर किसानों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसलें अभी खेतों में खडी हैं और ओलावृष्टि से उन्हें भारी नुकसान हो सकता है. ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल को तिरपाल या नेट से ढंकने की कोशिश करें और मौसम की हर अपडेट पर नजर रखें.
तापमान में गिरावट के बाद बढेगी गर्मी
बारिश और बादलों की वजह से उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, यह राहत अस्थायी है, क्योंकि 3-4 दिनों के बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. पश्चिम भारत में भी तापमान पहले थोडा घटेगा और फिर धीरे-धीरे बढेगा. देश के बाकी हिस्सों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा जाएगा.
इन राज्यों में लू की चेतावनी
गर्मी का असली प्रकोप अब शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग ने 14 और 15 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की चेतावनी दी है. 16 और 17 अप्रैल को यह स्थिति और गंभीर हो सकती है और लू की तीव्रता बढ़ सकती है. गुजरात, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में भी 15 से 17 अप्रैल के बीच लू चलने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 12 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे, और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं (20-30 किमी/घंटा, झोंके 50 किमी/घंटा तक) चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, 13 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा, लेकिन तापमान बढकर 37 से 39 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि हवा की गति सामान्य रहेगी और मौसम में भारी गर्मी नहीं होगी.