मौसम ने बदली करवट…आंधी-बारिश का अलर्ट
दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में आंधी और बारिश के चलते गेहूं, चना फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.
दिल्ली एनसीआर में आंधी के चलते आसमान में धूल का गुबार छा गया है. नोएडा में तो कुछ देर तक तो अंधेरा जैसा छाया रहा है. राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है. शाम को आंधी के चलते दिनभर गर्मी से परेशान रहे लोगों को राहत मिली है. दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद और नोएडा में पहले आंधी आई और उसके बाद मध्य बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है.