पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर हलचल तेज, क्या है सरकार की रणनीति?
केंद्र सरकार की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए सख्त एक्शन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर से हलचल बढ़ती दिख रही है.
जिस तरह पहलगाम में आतंकियों ने मासूम पर्यटकों को अपना शिकार बनाया, जिस बेरहमी से उनकी हत्या कर दी. इसके बाद पूरे भारत में आक्रोश की लहर है. सरकार की तरफ से भी पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए सख्त एक्शन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर से तनाव बढ़ता दिख रहा है. भारतीय सेना अलर्ट मोड में है और पाकिस्तान की ओर से हो रही तिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इस वीडियो में जानिए: LOC पर क्या हो रहा है?
Published: 27 Apr, 2025 | 03:30 PM